वाराणसी (काशीवार्ता)। स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय में ‘गुरु-शिष्य परंपरा भारत की सनातन संस्कृति’ विषय पर भारतीय शिक्षण मण्डल काशी प्रान्त के सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया गया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पर्यटन प्रबंधन विभाग के आचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है जो सनातन काल से पोषित एवं पल्लवित है और समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.के.शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में एक तरफ अध्ययन का बोझ बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है, इसलिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बढ़ जाती है अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल सिंह ने अपने छात्र-छात्राओं को गुरु शिष्य परम्परा को आत्मसात् करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के प्रो.डॉ.सोमू सिहं, मिजोरम केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के आचार्य डॉ.प्रतीक चौरसिया, भारतीय शिक्षण मण्डल के सचिन सिंह एवं अरविन्द सिंह उपस्थित रहे।