काशी में प्रथम बार राणीसती दादी मंगल महोत्सव का भव्य आयोजन


वाराणसी(काशीवार्ता)। श्री श्याम परिवार द्वारा प्रथम वार श्री राणीसती दादी मंगल महोत्सव का भव्य आयोजन पराम्परागत तरीके से 16 जुलाई को महमूरगंज स्थित बंसीवट लॉन में मध्यान्ह 1 बजे से किया जायेगा। जिसमें राजस्थान से झूंझनू में स्थित राणीसती दादी मन्दिर की तर्ज पर राणीसती दादी की भव्य झाँकी का दर्शन भक्तों को होगा।
इस सन्दर्भ में आयोजित पत्रकारवार्ता में पदाधिकारियों ने बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ भी राणीसती दादी के ज्योज प्रज्जवलन के साथ संस्था के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व स्वागताध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान सपत्नीक संयुक्त रूप से करेंगे। उन्होंने बताया कि दरवार सजाने के लिए कोलकाता से कुशल कारीगरों का दल बुलाया गया है। राणीसती दादी का श्रृंगार कोलकाता के जावा, मुम्बई के स्वर्ण चम्पा फूलों से होगा ।
काशी में प्रथम वार राणीसती दादी मंगल महोत्सव आयोजित हो रहा है जिसमें पूरे भारतवर्ष से भक्त पधार रहे हैं। मंगलपाठ करने सुप्रसिद्ध भजन गायिका शीतल कटारुका पुरलिया से आ रही है। जिसमें समाज की 1100 महिलाओं द्वारा संगीतमय मंगल पाठ किया जायेगा । तत्पश्चात् सायंकाल धनवाद से पधारे पिन्टू शर्मा व स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा।