राजस्व वसूली बढ़ाने को चलाए विशेष अभियान : डीएम


वाराणसी (काशीवार्ता)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला राइफल क्लब सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जनपद की तहसीलों की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि अधिकारी मातहतों पर नियंत्रण रखें उनके कार्यों की निगरानी करें ताकि तहसीलों में आने वालों की समस्याएं दूर हों और सुविधाजनक तरीके से उनका काम हो सके। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह जून की स्थिति के अनुसार 96 करोड़ 6 लाख लक्ष्य का 78 प्रतिशत पूर्ति की जा चुकी है। आबकारी विभाग की प्रगति ठीक नहीं पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। व्यापार कर की समीक्षा में पूछने पर अधिकारी ने बताया कि वसूली बढ़ाने के लिए इंफोर्समेंट की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 19 छापे मारे गये जिसमें 5 करोड़ 42 लाख रुपए जमा कराये गये। माह की केवल 60 % वसूली पर असंतोष जताया और कहा कि टीमें बढ़ा कर वसूली लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत करायें। परिवहन विभाग द्वारा 82 % वसूली की जानकारी देने पर परिवहन अधिकारी को ओवर लोड गाड़ियों की जांच ठीक ढंग से कराने को कहा। जिलाधिकारी के द्वारा टोल पर जांच के अनुसार बताया गया कि एक माह में ओवर लोडिंग से लगभग 252 करोड़ रुपए वसूले जा सकते हैं लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। विद्युत कर वसूली माह की 58% किये जाने पर उन्होंने दुकानों के कामर्शियल कनेक्शन, गृह विद्युत की वसूली की नियमित जांच करने को कहा। छापेमारी की जाय। भू-राजस्व की वसूली लक्ष्य 83.35 लाख के सापेक्ष केवल 23.77 % किये जाने पर तीनों तहसीलों का अलग विवरण मांगा और वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। टाप टेन बकायेदारों की वसूली में भी कोई प्रगति नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई।