आर.के. चौधरी एकल के चेयरमैन


वाराणसी(काशीवार्ता)। भारत लोक शिक्षा परिषद की शुक्रवार को मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में हुई बैठक में केंद्रीय कार्यालय दिल्ली से आए राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुनील गुप्ता, मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथि दीप जी राष्ट्रीय कार्यकर्ता, ने केंद्रीय कार्यालय द्वारा एकल के वाराणसी चैप्टर द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वाराणसी अंचल में ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र उत्थान हेतु एकल विद्यालय के माध्यम से गति देने का आवाहन किया। सुनील गुप्ता ने बताया, एकल भारत लोक शिक्षा परिषद विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक शिक्षा संगठन, जो एकल अभियान का एक अंग है। पूरे भारत में प्रत्येक राज्य में 1,08,000 से अधिक एकल विद्यालय कार्य कर रहे हैं । केवल काशी भाग के 5 अंचलों में 1450 विद्यालय कार्यरत हैं । प्रधान मंत्री के संस्कार के माध्यम से समग्र ग्राम विकास के संकल्प को साकार करने हेतु एकल विद्यालय के इस अभियान में अब जी 20 के देश भी जुड़ रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि एक विद्यालय, एक गांव, एक शिक्षक इसीलिए इसे एकल कहते हैं । शिक्षक अपने ही गांव के 25 – 30 बच्चों को 2:30 से 3 घंटे शाम को पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से जिसमें प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य, ग्रामोत्थान, ग्राम स्वराज, संस्कारिक योजना, भारतीय संस्कार और संस्कृति का ज्ञान कराते हैं ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एकल वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन आर के चौधरी ने कहा, गावों में प्राथमिक शिक्षा के माध्यम से संस्कार देने एवं संपूर्ण ग्रामोत्थान का कार्य एकल द्वारा किया जा रहा है। वाराणसी अंचल में इस कार्य को और गति देने हेतु वाराणसी चैप्टर संकल्पित है। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद ने कहा था यदि बच्चे विद्यालय नहीं जा सकते तो विद्यालय को बच्चों तक है जाना होगा। इसी सिद्धांत पर एकल कार्य करती है। बैठक के दौरान सुनील गुप्ता व दीप जी द्वारा एकल वाराणसी चैप्टर के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें संरक्षक अरविंद कुमार, चेयरमैन आरके चौधरी, अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश झुनझुनवाला, सचिव राजेश भाटिया, संयुक्त सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष माहेश्वरी तथा उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मयंक गुप्ता, दयाशंकर मिश्रा, अरुण कुमार अग्रवाल रुद्रा व डा. रूबी शाह को दायित्व दिया गया। इसके अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव मेंबर का दायित्व विपुल अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, वरुण मुद्रा, डा. ए के सिंह, रवि शारदा, प्रशांत गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, योगेश भूरारिया, शशी रंजन को दिया गया । इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा एकल विद्यालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास का संकल्प लिया गया।