वाराणसी(काशीवार्ता)। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में तीन दिवसीय सत्र का अंतिम दिन नमामि गंगे व श्री लाट भैरव भजन मण्डल द्वारा काशी में चलाये जा रहें स्वच्छता अभियान के विषय पर आधारित थीं। दो मिनट के प्रेजेंटेशन के माध्यम से संस्था के कार्यों को सबके सामने प्रसारित किया गया। बताया कि गंगा निर्मलीकरण सहित मठ-मंदिर स्वच्छता अभियान को देशव्यापी आंदोलन बनाने के लिए काशी में लगातार प्रयास किये जा रहें हैं। मंच पर कार्यक्रम अध्यक्ष विधानपरिषद सदस्य प्रसाद लाढ़ ने गंगा सेवक शिवम अग्रहरि को गणेश प्रतिमा व अंगवस्त्रम देकर अभिनंदन किया। तदुपरांत उद्बोधन प्रारम्भ हुआ। शिवम ने बताया कि काशी के पौराणिक धार्मिक स्थलों के संरक्षण को ध्यान में रखकर श्री लाट भैरव भजन मण्डल ने साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता रूपी संस्कार को दैनिक जीवन में उतारने के अनूठे प्रयास को दर्शक दीर्घा में बैठें मंदिरों के प्रमुखों ने करतल ध्वनियों व जयकारा लगाकर काफी सराहा। सभी से आह्वान किया कि धर्म स्थलों से स्वच्छता का संदेश सम्पूर्ण विश्व मे जाएं। इस निमित्त प्रत्येक मंदिर प्रबंध को संगठित प्रयास करना होगा। निर्माल्य आदि सामग्रियों का निस्तारण व्यक्तिगत स्तर पर किया जाए। इस दौरान टीम के सहयोगी महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा, रेनू जायसवाल, प्रीति रवि जायसवाल, भावना गुप्ता, पूनम मिश्रा, रेखा अग्रहरि, सरस्वती मिश्रा, सौर्य, निक्की, बबिता अग्रहरि, खुशी आदि मौजूद थीं।