वाराणसी(काशीवार्ता)। ओमकिलकारी फाउंडेशन की तरफ से मारकंडेय महादेव कैथी सावन के तीसरे सोमवार को विशाल नि:शुल्क दवा वितरण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ओमकिलकारी फर्टिलिटी एवं आईवीएफ सेंटर श्री नगर कालोनी पहडिया की डॉक्टर शैली कुशवाहा स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ द्वारा निसंतान दम्पतियो को निशुल्क परामर्श दिया गया। हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा 800 मरीजों का निशुल्क इलाज एवं कांवरियों के पैरों में पड़े छालों का ड्रेसिंग किया गया एवं दर्द व घाव को सुखाने की दवा एवं मलहम निशुल्क दिया गया। केसरिया बदाम युक्त दूध एवं शरबत भी उन्हें पिलाया गया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ओम किलकारी फाउंडेशन की तरफ से ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार का निशुल्क दवा विवरण एवं परामर्श शिविर का आयोजन होता रहेगा।