कैंट मालगोदाम व जूता मार्केट पर शीघ्र कब्जा लेगा नगर निगम


वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर निगम कैंट स्थित मालगोदाम की जमीन पर कब्जा लेने की तैयारी में है। ऐसे में इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को हटने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है। वहीं परेड कोठी स्थित सरकारी जमीन की पैमाइश कराकर इसे कटीले तारों से घेरने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। निगम ने आराजी नंबर 288 में कुल 3326 वर्ग फीट भूमि होने का दावा किया है। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि मालगोदाम स्थित भूखंड के आंशिक भाग पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा है। कहा कि परेड कोठी की जमीन की चहारदीवारी का काम होने के बाद मालगोदाम वाली जमीन पर भी कटीले तार लगाये जाएंगे। परेड कोठी में आराजी नंबर 288 की भूमि का स्वामित्व रक्षा संपदा विभाग की है लेकिन भूमि प्रबंधन का जिम्मेदारी नगर निगम के पास है।
निगम यहां वर्कशाप खोलने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा जगतगंज जूता मार्केट को भी खाली कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा निगम की अन्य भूमि-भवन को चिह्नित कराया जा रहा है। भूमि-भवन 30 साल के पट्टे पर दी गई थी। इसकी अवधि वर्षों पहले समाप्त हो गई है। निगम ने ऐसे करीब 600 संपत्तियों की सूची तैयार की है।
पट्टे की अवधि समाप्त होने वाली 600 संपित्तयों की सूची तैयार