भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में प्रदेश में मेरी माटी, मेरा देश (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) कार्यक्रमों के आयोजन के अनुपालन के क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपदीय अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पिछले साल 15 अगस्त के लिए भारत सरकार ने तिरंगे पर ध्यान केन्द्रित किया था, इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम की अवधारणा पर बल देते हुए बताया कि हम अपनी आजादी का श्रेय उन लोगों को देगें जिन्होंने देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हमारी मातृभूमि व धन्य भूमि है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले वीरों को जन्म दिया है।
इस महोत्सव की आधिकारिक यात्रा की शुरूआत 12 मार्च, 2021 को साबरमती में प्रधानमंत्री के राष्ट्रप्रेम-सने उद्बोधन से हुई। आजादी के 75वें वर्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 29-30 अगस्त को नई दिल्ली के कर्तव्य-पथ पर किया जाना प्रस्तावित है। इसी श्रृंखला में 25 अगस्त को सीजी सिटी लखनऊ में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम गत वर्ष के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तर्ज पर प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी, दोनों क्षेत्रों में आयोजित होंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन तीन प्रमुख चरणों में किया जायेगा जिसमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रम,पंचायत स्तरीय कार्यक्रम व ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम होंगे जिनके चयनित दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों द्वारा क्रमश: प्रदेश एवं देश की राजधानी में, समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। इस क्रम में 9 अगस्त को प्रात: अमृत सरोवर,पंचायत भवन, विद्यालयों, शहीद स्थलों, अमृत वाटिकाओं व सामुदायिक केन्द्रों में से किसी भी चयनित स्थान पर बैठकों का आयोजन किया जाये जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी तथा अन्य समस्त स्थानीय जन उपस्थित रहेंगे। 9 अगस्त को समस्त सहभागी गाँव के खेत, बगीचे,अन्य स्थानों से मुट्ठीभर मिट्टी लाकर ग्राम पंचायत परिसर में इस निमित्त नियत स्थल पर एकत्रित होंगे व इस मिट्टी को दो कलशों में संगृहीत किया जायेगा। ग्रामों,पंचायतों से मिट्टी-कलश अमृत यात्रा का शुभारम्भ करते हुए ब्लाक स्तर पर 16 से 20 अगस्त तक पहुँचाये जायेंगे।
एकत्रित कलशों में से एक-एक कलश प्रति ग्राम पंचायत प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों तक चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से पहुँचाया जायेगा। इसके साथ ही जिला पलक (स्मारक) का निर्माण, पंचप्रण, वुधा वंदन व वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके सााथ ही अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।