वाराणसी (काशीवार्ता)। ए.एस.जी. आई हॉस्पिटल को महमूरगंज स्थित श्रृंखला में विश्व की अत्याधुनिक कंटूरा विजन लेसिक मशीन का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर ए. एस.जी. वाराणसी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रत्युष रंजन (फेकोरिफ्रेक्टिव एवं ग्लूकोमा सर्जन) ने बताया कि पूर्वाचल के मरीजों को नेत्र चिकित्सा के श्रेष्ठतम आयामों में सेवा प्रदान करना उनका एकमात्र लक्ष्य है। इसी कड़ी में अब ए.एस.जी. वाराणसी में कंटूरा लेसिक की सुविधा भी प्रारम्भ कर दी है। मेडिकल प्रशासक डॉ. मोहम्मद साजिद (फेकोरिफ्रेक्टिव एवं आॅक्लोप्लास्टी सर्जन) ने बताया कि कंटूरा मरीज की आँख की संरचना के हिसाब से 22,000 विन्दुओ पर लेसिक करके सर्जरी के उपरान्त आश्चर्यजनक परिणाम प्रदान करती है। आयोजन में हॉस्पिटल से जुड़े डॉ. कुणाल विक्रम (फेकोरिफ्रेक्टिव एवं कॉर्निया सजन), डॉ. कार्तिकेय सिंह (विट्रियो-रेटिना सर्जन), डॉ. अपेक्षा अग्रवाल (पीडियाट्रिक आॅप्थेलमोलॉजिस्ट), डॉ. अनूप सिंह (फेकोरिफ्रेक्टिव एवं कॉर्निया सर्जन), डॉ फरनाज (फेको रिफ्रेक्टिव), डॉ. नितिश दीक्षित (फेकोरिफ्रेक्टिव सर्जन) व डॉ. जय सिंह (विट्रियोरेटिना सर्जन) मौजूद रहे। कार्यक्रम को सुगमता पूर्वक चलाने के लिये ए.जी.एम. मो. उवैद, नेहा सराओगी, आकाश, महेश, अरुण, ओम, संतोष, वैशाली का विशेष योगदान रहा।