17 विद्यालयों के 550 खिलाड़ियों ने लिया भाग


वाराणसी (काशीवार्ता)। सेंट जॉन्स स्कूल मढ़ौली में जोनल स्तरीय खेलकूद जिसमें बास्केटबाल, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुल17 विद्यालयों के लगभग 550 खिलाड़ियों ने सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग एवं सब-जूनियर वर्ग के विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि फॉदर गुरु (प्रधानाचार्य सेंट जॉन्स स्कूल बीएलडबलू) ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी तथा विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का संचालन उप-प्रधानाचार्य फॉदर आकाश दीप, अध्यापक वैभव सिंह, कु. नीलिमा मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य फॉदर सुसई राज ने किया।