सत्कृति में होगी मूक-बधिर बच्चों की नि:शुल्क इम्प्लांट सर्जरी


वाराणसी(काशीवार्ता)। संकटमोचन स्थित सत्कृति हॉस्पिटल अब बनेगा हर मूक बधिर बच्चों की आवाज और वापस दिलाएगा उनकी पहचान। सत्कृति हॉस्पिटल को भारत सरकार के उपक्रम एडिप सीआई द्वारा मान्यता मिली है। इसके अंतर्गत जन्म से मूक बधिर (गूंगे-बहरे) बच्चों के लिए नि:शुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की सुविधा अब सत्कृति हॉस्पिटल में उपलब्ध होगी। सत्कृति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनोज कुमार गुप्ता (वरिष्ठ नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ) ने पत्रकारों को बताया कि हॉस्पिटल बनारस व पूर्वांचल का पहला पीआरई -एनएबीएच प्रमाणित ईएनटी हॉस्पिटल है। अब कोंक्लीयर इम्प्लॉट फंडिंग से हम मूक- बधिर बच्चों का इलाज कर सकेंगे। अगर किसी का बच्चा पांच वर्ष से कम आयु का है और सुन बोल नहीं सकता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब इसका निदान कोक्लियर इंप्लांट सर्जरी से संभव है। लाखों रुपये की सर्जरी एडिप सीआई के स्तर से नि:शुल्क कराई जाएगी।