श्याम स्टील GROUP का भव्य भंडारा


वाराणसी (काशीवार्ता)। कोलकाता की श्याम स्टील ग्रुप व्यापार के साथ धर्म कर्म के कार्यो’ में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। श्याम परिवार के प्रेरणा स्त्रोत श्याम सुन्दर बेरीवाला व ललित बेरीवाला के नेतृत्व में दशाश्वमेध रोड पर नित्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 500 लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाता है। सावन मास के चलते सोमवार को फलाहार का वितरण किया जाता है। ओम नम: शिवाय समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम विजय मिश्र, दीपेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, किसन चौधरी, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा एवं कन्हैया दूबे (केडी) व मुकेश शर्मा का विशेष रुप से सहयोग रहा है। यह भंडारा 25 जुलाई से अनवरत चल रहा है, जोकि आगामी 31 अगस्त तक चलेगा। शिविर में गत दिनों बटुकों व सन्यासियों को भी भोजन व फलाहार कराया गया है।