राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन


वाराणसी (काशीवार्ता)। भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन पड़ाव स्थित एक विद्यालय में किया गया। 6 स्कूलों के बच्चों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता हिंदी और संस्कृत भाषा में हुई। डॉ आशीष मिश्रा व अनंग गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका अदा की। मुख्य अतिथि मनोज बजाज ने समूह गान की सराहना की। आशीष सक्सेना प्रिंसिपल ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया।भारत विकास परिषद के नेशनल वाइस चेयरमैन ब्रह्मानंद पेशवानी ने संस्था का परिचय और प्रकल्पों के बारे में पूर्ण जानकारी दी। रिजिनल महासचिव नवीन श्रीवास्तव, प्रकल्प प्रमुख राजेश सोनी, प्रांतीय महिला सह संयोजिका प्रतिमा बरनवाल, शाखा अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, द्वितीय स्थान गुरु नानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर व तृतीय स्थान सनबीम स्कूल पड़ाव रहा।