वाराणसी (काशीवार्ता)। काशी में पहली बार 1 करोड़ पार्थिव शिवलिंगार्चना विश्वहित और धर्म परिरक्षण के लिए की जाएगी। यह जनकारी पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान निखिल चेतना केंद्रम के अनिल कुमार जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि हैदराबाद के चैरिटेबल ट्रस्ट श्री श्री विजयानंदनाधा गुरु सेवा समिति के बैनर तले आयोजित इस अनुष्ठान में शृंगेरी शंकराचार्य जगदगुरु विधुशेखर भारती और कांची शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती, निखिल चेतना केंद्रम के गुरूजी अनिल कुमार जोशी और नासिक कपिलधारा आश्रम के गुरूजी कल्किराम महाराज (आदिनाथ संप्रदाय) और अन्य पीठाधीश्वर भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को गिनीज विश्व रिकॉर्ड में शामिल करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि हर साल काशी में 1.25 लाख शिवलिंग पूजा की जाती है, लेकिन पहली बार काशी में एक करोड़ शिवलिंग की पूजा हो रही है। बताया कि पृथ्वी पर अब तक कहीं भी एक करोड़ पार्थिव शिवलिंगार्चना नहीं हुई है। पहली बार यह अनुष्ठान कार्तिक माह में 19 से 27 नवंबर तक शिवाला घाट स्थित चेत सिंह किले में होगा।