वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा एपेक्स की ओक्यूपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ डॉ सौम्याश्री, प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित, उप-प्रधानाचार्य डॉ पुनीत, एवं समस्त फेकेल्टी की उपस्थिति में फिजियोथेरेपी कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एमपीटी न्यूरो, ओर्थों, स्पोर्ट्स मैडिसिन, कार्डियो-पलमोनरी एवं गाइने छात्रों हेतु रिबन काट कर एड्वान्स्ड न्यूरो लैब का उदघाटन किया गया। न्यूरो फेकेल्टी डॉ सौरभ आनंद ने उदघाटन समारोह में उपस्थित फेकेल्टी एवं छात्रों को स्थापित न्यूरो सिस्टम का डेमो देते हुए बताया कि अब छात्र नर्व कंडक्शन (एनसीवी), इलेक्ट्रोमायोग्राफी, बायोफीडबैक के माध्यम से न्यूरोमसक्यूलर डीजीज, मोटर विसंगतियों, नसों की चोट या संवेदनशीलता, डिजेनेरेटिव स्थिति आदि का कॉलेज में ही हैंड्सआॅन प्रयोगात्मक अध्ययन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।