वाराणसी (काशीवार्ता)। पवित्र श्रावण मास में श्री लाट भैरव काशी यात्रा मण्डल के तत्वावधान में रविवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा निकाली गयी। आयुष्य व मोक्ष की कामना से परम्परानुसार कज्जाकपुरा स्थित श्री कपाल मोचन कुंड पर संकल्प लेकर सैकड़ो शिवभक्तों ने बाबा श्री लाट भैरव का दर्शन-पूजन कर यात्रा प्रारम्भ किया। भारतीय परिधान में मस्तक पर त्रिपुंड, नंगे पांव, हाथों में जलपात्र लिए आराध्य देवाधिदेव महादेव की भक्ति में रमे शिवभक्तों की टोली गंतव्य की ओर बढ़ी तो समग्र यात्रा मार्ग डमरूओं की नाद के साथ हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धा का परवान ऐसा चढ़ा कि कई श्रद्धालु सपरिवार इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा अपने निर्धारित मार्ग जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक होते हुए छीत्तनपुरा स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, दण्डपाणि भैरव स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, रामघाट स्थित नागेश्वर, विश्वनाथगली काशी करवत स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, बांसफाटक स्थित आदिविश्वेश्वर, हौजकटोरा स्थित त्रैयंबकेश्वर, मानमंदिर घाट स्थित रामेश्वर व सोमेश्वर, केदारघाट स्थित केदारेश्वर, कमच्छा स्थित घृष्णेश्वर, बैजनत्था स्थित बैजनाथ, सिगरा टीला स्थित मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के दर्शन के साथ ही यात्रा का समापन किया गया। अन्य वर्षों की अपेक्षा बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। यात्रा में केवल कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, शिवम अग्रहरि, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, वंदना रघुवंशी, प्रियंका, गीता देवी आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया।