छाए बादल, कहीं बरसे तो कहीं लोग तरसे


वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी का मौसम आज काफी खुशनुमा दिखा। घने बादलों ने काशी के चारों ओर डेरा डाल रखा है। हालांकि, हवा बहुत धीमी धीमी चल रही थी। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश ने लोगों को सुखद एहसास कराया। हांलाकि यह एहसास पूरे शहर को नहीं हुआ क्यों कि कुछ इलाकों में दोपहर तक धूल उड़ती रही। सिगरा, महमूरगंज, मलदहिया आदि क्षेत्रों में कुछ देर के लिए जमकर बारिश हुई जिसके चलते सड़कों पर यातायात थम गया था। वहीं दूसरे इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश भी नहीं हुई।
मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन पाण्डेय ने आज बताया कि द्रौणिका के उलटफेर की वजह से सभी क्षेत्रों में वर्षा नहीं हुई। फिलहाल द्रौणिका की स्थिति ठीक हो गई है और बंगाल की खाड़ी से पूर्वा हवा आ रही है इसलिए आज कुछ क्षेत्रों में वर्षा हुई है। उन्होंने बताया कि कल भी ऐसी ही बारिश की संभावना बन रही है। अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश के भी आसार है। वहीं आज हवा रूकने से उमस भरी गर्मी भी लोगों को झेलनी पड़ रही है। जबकि मौसम खुशनुमा होने से घाट पर पर्यटकों की भीड़ दिखाई दी। लोग नौका विहार करते नजर आए। वाराणसी के घाटों का संपर्क टूटा है जिससे पर्यटक एक घाट से दूसरे घाट तक नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन गंगा का जलस्तर कम होने की वजह से नौका संचालन हो रहा है। पर्यटक घाटों का नजारा नाव से ही देख पा रहे।