वाराणसी(काशीवार्ता)। नेशनल बोर्ड आॅफ हॉस्पिटल एक्रीडियेशन (एनएबीएच) द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल को वाराणसी में 5वें एडिशन की पहली पूर्णएनएबीएच मान्यताआगामी 4 वर्षों के लिए वर्ष 2027 तकनवीनीकृत की गई। एनएबीएच द्वारा गठित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नवीनतम 5वें एडिशन के 651 मानकों का गहन निरीक्षण किया,जिसमें एपेक्स खरा उतरा। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने अवगत कराया कि एनएबीएच मान्यता के अंतर्गत अबरेडिएशन, कीमोथेरपी, मेडिकलएवं सर्जिकल आॅन्कोलॉजी, हेमेटोलोजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, एनेस्थेसिया एवं क्रिटिकल केयर, इंटरवेशनल कार्डियोलॉजीव कैथलैब मैनेजमेंट, कार्डियो थोरेसिक एवं वस्क्यूलर सर्जरी, नाक कान गला, दन्त रोग, नेत्र रोग,प्लास्टिक एवं पुनर्निर्माण सर्जरी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि विभागों के साथ मरीजों एवं कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा निजी क्षेत्र के हॉस्पिटलों के लिए निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कार्य करना होगा। इसके लिए एपेक्स की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल के नेतृत्व में मेडिकल आॅफिसर डॉ. अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में क्लिनिकल असिस्टेंट, चीफ मैट्रन, नर्सिंग सुपरवाइजर, आईसीएन, बायोमेडिकल इंजिनियर, प्रोजेक्ट हेड, क्वालिटी मेनेजर की एक विशेष टीम भी गठित की गयी है।