ट्रैवेल जोन भी कभी पर्यटकों को भेजेगा चांद पर


वाराणसी (काशीवार्ता)। नगर की सुप्रसिद्ध पर्यटन कंपनी टैÑवेल जोन (पटेल नगर) व हवाई अड्डे के निकट भव्य होटल, रेस्टोरेंट, रनवे इन के युवा संचालक प्रदीप चौरसिया ने कहा कि बुधवार सायं चंद्रतल पर भारतीय चन्द्रयान विक्रम-3 का सफल अवतरण हम सबके जीवन का अविस्मरणीय क्षण था। भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में छलांग लगाकर एवं विश्व में चतुर्थ स्थान पर आकर भारत के विश्वगुरु बनने के स्वप्न को और सार्थकता प्रदान कर दी है। इस समय समस्त काशीवासियों सहित 140 करोड़ भारतवासी गौरवान्वित हैं। इसका साराश्रेय हमारे सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इसरो के वैज्ञानिक व उनकी टीम को है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम होगी। यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिन्होंने इसरो की सहायता राशि को काफी बढ़ाकर वैज्ञानिकों को इस सफलता को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। अब हमारी पूर्ण आस्था है कि उनके कुशल नेतृत्व से भारत के अंतरिक्षयान सूर्य, शुक्र आदि का नवीन वैज्ञानिक ज्ञान भी निश्चित ही खोज लेंगे। मैंने बचपन में यह गीत सुना था दिल मेरा आस का पंछी उड़ता है, नीचे गगन में एक दिन पहुंचे, चांद की उजली जमीं पर, मेरा तात्पर्य है कि मोदी के नेतृत्व में किसी भारतीय को चन्द्रमा के तल पर उतरने हेतु गगनयान योजना भी निश्चित ही सफल होगी। हम देशी-विदेशी पर्यटकों की देश-विदेश की यात्रा की व्यवस्था दूर करते हैं। वह दिन दूर नहीं जब ट्रैवेल जोन भारतीय पर्यटकों को चांद की दुनिया की भी सैर करायेगा।


केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट फेडरेशन का वैज्ञानिकों को आमंत्रण
वाराणसी (काशीवार्ता)। केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नगर के प्राचीनतम आयुर्वेदिक दवाओं की उत्पादक फर्म के संचालक संदीप कुमार चतुर्वेदी ने एक बयान में हर्ष के साथ कहा कि हमने 23 अगस्त को सायं भारतीय विक्रम लैंडर चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर सफल अवतरण को देखा जो हमारी पीढ़ी सहित समस्त 140 करोड़ भारतीयों के लिए जीवन का ऐतिहासिक क्षण था। हमने भारत को अंतरिक्ष विज्ञान में भी इतिहास रचते हुए देखा। इसका सारा श्रेय हमारे प्रिय सांसद नरेन्द्र मोदी, इसरो के वैज्ञानिकों व उनकी टीम सहित इसरो के संस्थापक अध्यक्ष स्व. विक्रम सारा भाई को है। हमारी फेडरेशन समस्त इसरो टीम को मोदी द्वारा प्रवर्तित यहां विश्वनाथ धाम आने का आमंत्रण भेज रही है ताकि उनका मोदी की इस नगरी में नागरिक अभिनंदन कर हम सभी गौरवान्वित हों।
23 अगस्त का दिन अमर हो गया : तिवारी
वाराणसी (काशीवार्ता)। शुद्ध पेट्रोल-डीजल फिलिंग स्टेशनों सहित पेट्रोलियम पदार्थों के प्राचीन प्रतिष्ठानों सुरेश सर्विस स्टेशन नदेसर व रामनगर मनसा फिलिंग व काशी रनवेज के संचालक मणिभूषण नाथ तिवारी, युवा संचालक हर्षवर्द्धन तिवारी आदि ने भारतीय चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर बुधवार को सफल अवतरण को पुरानी व नयी पीढ़ी के लिए इस ऐतिहासिक घटना के प्रत्यक्षदर्शी बनने पर हर्ष व्यक्त किया। कहा कि सभी 1.40 अरब देशवासी हर्ष में डूब गये हैं। हम अपने प्रिय सांसद नरेन्द्र मोदी द्वारा इसरो को पूर्ण सहयोग देने के लिए साधुवाद देते हैं। उन्होंने 23 अगस्त को इतिहास में अमर होने वाला दिवस बताते हुए इसरो के वैज्ञानिकों के दिन-रात के अथक परिश्रम के लिए उन्हें भी साधुवाद दिया।