वाराणसी (काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है। देश की जनता नरेंद्र मोदी के शासन सत्ता से ऊब चुकी है और अब वह इससे निजात चाहती है। कहा कि देश की जनता को ज्यादा दिनों तक झूठ बोलकर गुमराह नहीं किया जा सकता,भाजपा के झूठ का घड़ा अब भर चुका है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आज देश का हर नागरिक परेशान है, हर व्यक्ति अपने को ठगा महसूस कर रहा है। नौ साल सत्ता में रहकर भी कुछ न कर पाने वाले भाजपा के लोग 2024 में फिर सत्ता में आने का दम्भ भर रहे हैं, लेकिन देश की जनता अब मन बना चुकी है कि भाजपा को इस बार वनवास भेजना है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे अजय राय ने बड़ी बेबाकी से ‘काशीवार्ता’ कार्यालय में हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। कहा कि विपक्ष में रहकर 13 रुपये किलो चीनी देने की बात करने वाली स्मृति ईरानी आज महंगाई के मुद्दे पर चुप हैं, टमाटर व अदरक समेत सभी सब्जियां आम आदमी की पहुंच से बाहर है, गैस सिलिंडर आज 1180 रुपये का मिल रहा है, पेट्रोल डीजल पर कंपनियों के फायदे के बावजूद आम आदमी को राहत नहीं दी जा रही है, भाजपा केवल सत्ता में बैठ कर देश की जनता को महंगाई से त्रस्त होते हुए देख ही नहीं रही बल्कि अच्छे दिन की याद दिला रही है। कहा कि अमेठी की जनता स्मृति ईरानी से परेशान हो चुकी है और वे अब चुनाव का इंतजार कर रही है,अबकि लोकसभा चुनाव में उन्हें बुरी हार मिलना तय है।
अजय राय ने कहा कि आज देश का हर तबका परेशान है। मध्यम वर्ग किसी तरह अपनी लोक लाज बचाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। बाजार में सूखा है, कैश की घोर किल्लत है, सत्ता के करीबी गुजरात के कुछ चुनिंदा भ्रष्ट व्यापारी ही पूरे देश के निर्माण कार्यों के ठेकों पर कब्जा जमाए हुए हैं और अनैतिक तरीके से सारा पैसा गुजरात ले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली भाजपा सबसे ज्यादा यूपी के लोगों को ठग रही है। सारे छोटे बड़े कामों में यहाँ के लोगों को दर किनार कर एक राज्य विशेष के कुछ चुनिंदा लोगों को खजाना लुटाया जा रहा है। कहा कि कांग्रेस भाजपा के हर उस काम का विरोध करेगी जो प्रदेश की जनता के खिलाफ होगा। सड़क से सदन तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी। पार्टी का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के लिए अपनी जान लड़ा देगा। प्रदेश में जल्द ही नई कमेटी बनाकर संगठन को 2024 के लिए तैयार किया जाएगा। पार्टी का हर कार्यकर्ता लड़ेगा और कांग्रेस को फिर से केंद्र की सत्ता में वापस लाने का काम करेगा। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है। कहा कि जिस तरह महादेव की नगरी से हर हर महादेव का उदघोष पूरे देश व विदेश में फैला ठीक उसी तरह अब उसी उद्घोष से उत्तर प्रदेश के जरिए भाजपा की पूरे देश मे विदाई भी अगले लोकसभा चुनाव में होनी तय है। मोदी सरकार जितने भी सीबीआई, ईडी व आयकर के छापे मरवा ले कांग्रेस डरने वाली नहीं है।