वाराणसी(काशीवार्ता)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर भेंट कर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा श्री अजय राय को बतौर प्रदेश अध्यक्ष मिली नई जिम्मेदारी के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उन्होंने श्री राय को पुष्प गुच्छ और अंगवास्त्रम भेंट कर गर्म जोशी के साथ अभिनंदन किया। डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अजय राय की जमीनी पकड़, कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा उनकी उपलब्धता, कार्यकर्ताओं के सुख-दु:ख में हमेशा खड़े रहना और संगठन की मजबूती के प्रति ईमानदार सोच का ही यह प्रतिफल है कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें आज उत्तर प्रदेश जैसे बेहद अहम राज्य का मुखिया बनाया है। मुझे पूर्व विश्वास है कि श्री राय की मेहनत और कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता अर्जित करेगी। इस अवसरपर वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पार्षद प्रिंस राय खगोलन, अनुभव राय, आनन्द शंकर सिंह, विधायक (बिहार) मुन्ना तिवारी, बंटी चौधरी(पूर्व विधायक) ने भी शुभकामनाएं दीं।