असलहे की नोक पर भाजपा नेता की पुत्री से चेन, पर्स लूटा


वाराणसी(काशीवार्ता)। सिगरा थानांतर्गत गांधी नगर कॉलोनी में बीती शाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहे की नोक पर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष की पुत्री को
लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। पीड़िता की तहरीर पर लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांधी नगर निवासी अशोक कोहली की पुत्री सारिका कोहली सोनिया स्थित मेडिकल शॉप से दवा लेकर घर लौट रही थी। घर से चंद कदम पहले बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पीछे बैठे युवक ने असलहा दिखाकर सोने की चेन और पास में रखा पर्स छीन लिया और बदमाश गांधी नगर के रास्ते भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। शाम को क्षेत्राधिकारी चेतगंज व सिगरा इंस्पेक्टर भाजपा नेता के घर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। पीड़िता के अनुसार चेन की कीमत लगभग 50 हजार है, जबकि पर्स में उनके 7 हजार रुपये थे। पुलिस के अनुसार लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही है।