हांगकांग। इंडोनेशिया में आज टोबेलाे शहर से 48 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। भूकंप की तीव्रता 5.3 थी और यह ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) के अनुसार सुबह चार बजकर 15 मिनट एवं 43 सेकंड पर आया था।
यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 119.27 किलोमीटर की गहराई और 1.2922 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 128.0573 पूर्वी देशांतर पर था।