घर में सो रही महिला की गोली मारकर निर्मम हत्या


बड़ागांव (वाराणसी)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के नेवादा (शालीवाहनपुर) स्थित घर के बरामदे में सो रही एक 45 वर्षीय महिला की बीती रात अज्ञात हमलावरों ने कनपटी पर गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर बड़ागांव पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स, फिंगर प्रिंट व डाग स्क्वायड दस्ता पहुंच गया। वहीं मौके पर पहुंच एसएसपी ने घटना की जानकारी ली। बताते हैं कि पेशे से अध्यापक भईया लाल की पत्नी पार्वती देवी कल घर पर अकेली थी जबकि सास सहित परिवार के अन्य सदस्य गोसार्इंपुर चोलापुर एक शादी समारोह में गये थे। घर पर अकेली रहने से रात में पार्वती ने पड़ोस की एक वृद्ध महिला को बुला लिया था। पार्वती देवी रात्रि में बरामदे में सो रही थी जबकि वृद्धा 10 कदम दूर सोई थी। इस बीच अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर पार्वती देवी को उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। वारदात की वृद्धा को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब वह सोकर उठी तो पार्वती को लहूलुहान देख उसकी चीख निकल पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग व ग्रामीणों का भीड़ जुट गयी और कुछ देर बाद परिजन भी पहुंच गये। सूचना पाकर बड़ागांव, चोलापुर, जंसा व फूलपुर थाने की पुलिस तथा एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद, सीओ बड़ागांव ज्ञानेन्द्र राय, डाग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ता पहुंच गया। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने मृतका व उसके पति के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर पुलिस जांच में जुटी थी। बताते चलें कि मृतका पार्वती देवी को कोई संतान नहीं थी। उसने अपनी बहन की पुत्री को बचपन से ही साथ रखा था। वर्तमान में उसकी उम्र 17 वर्ष है। वह शादी में 3 दिन पहले ही चली गयी थी। वहीं मृतका का पति भईया लाल भी इकलौता पुत्र है। मृतका का किसी से कोई विवाद भी नहीं था न ही संपत्ति का कोई लफड़ा। ऐसे में उसकी हत्या पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी है।