कल सूर्यग्रहण पर भी गंगा स्रान से वंचित होंगे श्रद्धालु


वाराणसी (काशीवार्ता)। कोरोना काल में काशी के श्रद्धालु कल एक और पुण्य लाभ से वंचित होंगे। कल लग रहे सूर्यग्रहण पर प्रशासन की ओर से पूर्व की भांति गंगा स्रान पर प्रतिबंध रहेगा। इसके चलते श्रद्धालु ग्रहण लगने के पूर्व, मध्य व मोक्ष पर पतित पावनी मां गंगा के पवित्र जल में पुण्य की डुबकी नहीं लगा सकेंगे। श्रद्धालुओं को गंगा स्रान से रोकने के लिए प्रमुख घाटों की ओर जाने वाले मार्गों व घाटों पर फोर्स की तैनाती भी रहेगी। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से एहतियात कदम उठाये गये हैं। इसके पूर्व भी गंगा दशहरा समेत तमाम स्नान पर्वों पर गंगा स्रान पर रोक लगाई गयी थी। यह रोक जनहित के मद्देनजर ही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, उसकी चेन तोड़ने के लिए इस प्रकार के एहतियात कदम उठाना प्रशासन की बाध्यता है। उधर, कल सूर्यग्रहण पर भी गंगा स्नान पर रोक की जानकारी पर काशी की धर्मप्राण जनता काफी मर्माहत है। वह प्रशासन की बाध्यता तो समझ रही है परंतु आस्था पर चोट सहन करते हुए कलमुंहे कोरोना को भी जमकर कोस रही है।