डबलिन। फियाना फेल लीडर माइकल मार्टिन को आयरलैंड को नया प्रधानमंत्री चुना गया है। मार्टिन को शनिवार को आयरिश संसद के निचले सदन में एक स्पेशल मीटिंग के दौरान हुए मतदान में पीएम पद के लिए चुना गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आयरिश संसद के निचले सदन के स्पीकर सीन ओ फीयरघेल ने मतदान के बाद कहा कि मार्टिन के पक्ष में 93 मत पड़े हैं जबकि 63 मत विरोध में पड़े हैं।
मार्टिन आयरलैंड में गठबंधन सरकार चलाएंगे। इस सरकार में फियाना फेल, फाइन गेल और ग्रीन पार्टी शामिल होंगी। इन तीन पार्टियों से 84 सांसद हैं और इसके अलावा नौ स्वतंत्र सांसदों ने भी मार्टिन को अपना समर्थन दिया है।