सप्तसागर से गुम मासूम को पुलिस ने मां से मिलाया


वाराणसी। कोतवाली इंस्पेक्टर की तत्परता से दो वर्षीय मासूम बच्ची परिजनों को मिल गई। कोतवाली इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे थाने में बैठकर जनसुनवाई कर रहे थे। सुबह लगभग साढ़े 9 बजे समाजसेवी अमन कबीर उक्त दो वर्षीय मासूम बच्ची को गोद में लिए थाने आया।अमन ने बताया कि यह बच्ची मैदागिन चौराहे पर लावारिस अवस्था में मिली है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए भेजा। इसी दौरान मैदागिन क्षेत्र में सप्त सागर निवासिनी साइना बेगम नामक महिला उसी बच्ची को ढूंढ़ते वहां पहुंची। पता चलने पर उसे कोतवाली बुलाकर इंस्पेक्टर ने जब दो वर्षीय मासूम अलीना को माँ से मिलाया तो दोनों की खुशी देखने लायक थी। बच्ची को देखकर उसके मां की आंखों से आंसू छलक आए,उसने बच्ची को कुछ देर तक सीने से लगाकर खूब रोई व पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया। उसने बताया कि उनकी बच्ची घर से भटक कर न जाने कैसे वहां पंहुच गई। सूचना पाकर बच्ची के पिता मुहम्मद कलाम व कई अन्य परिजन भी कोतवाली पंहुचे व पुलिस को धन्यवाद दिया।
मांगे नहीं मानी तो आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन 10 को
वाराणसी। बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की 6 सूत्रीय मांगें यदि शीघ्र नहीं मानी गयी तो मोटर मालिक 10 जुलाई को आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गत 12 जून को आरटीओ से मिलकर मांगपत्र सौंपा गया था परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । उन्होंने बतयाकि 10 जुलाई को स्थानीय आरटीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के बाद भी मांगे अनसुनी की गयी तो दिल्ली में प्रदर्शन किया जायेगा। इस निमित्त हुई बैठक में प्रभाकर पांडेय, सुनील सिंह, गौरव आदि रहे।