नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने एक दिन में तीन रिकॉर्ड बनाए हैं। कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 2,41,576 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 92,97,749 हो गई है। वहीं पहली बार एक दिन में 20 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए लेकिन इसी अवधि में 20,903 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा सवा छह लाख के पार पहुंच गया है। आईसीएमआर द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,074 हो गई है। इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में 2,41,576 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 92,97,749 हो गई है।