पुलिस दल पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा


दीनदयालनगर। जनपद की मुगलसराय कोतवाली अन्तर्गत स्थित सपा कार्यालय के पास शुक्रवार की भोर में जांच के दौरान हुई मुठभेड़ में 25 हजार के अंतरजनपदीय इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। मुठभेड़ में बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे को छेदते हुए पिछली सीट पर जा लगी । बाद में अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश हाथ आया। इस दौरान एक गोली उसके पैर में जा- लगी। बाद में पूलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए राजकीय महिता अस्पताल में भर्ती कराया, जहा से उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा, एसआई सतेद्र विक्रम सिंह फोर्स के साथ सपा कार्यालय के पास शुक्रवार की भोर में लगभग तीन बजे वाहनो की जाच कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक से दो संदिगध वाराणसी की ओर से आते दिखाई दिया । इस पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायर कर दिया। गोली गाड़ी के अगले शीशे को छेदते हए पिछली सीट पर जा लगी । बदमाश ब्रिज से होते हुए अलीनगर की ओर भागे। इस दौरान मानसरोवर तालाब के पास मुगलसराय और अलीनगर पुलिस से मुठभेड हो गई, जिसमे एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी , जबकि टूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान वाराणसी के बड़ी पियरी निवासी राज नारायन यादव के रूप में हुई। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। बदमाश पर लूट, हत्या व हत्या के प्रयास के एक दर्जन से अधिक मामले वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।