कुंडों के सुंदरीकरण में बाधक अवैध निर्माण हटेंगे : विशाल सिंह


वाराणसी (काशीवार्ता)। कुंड, तालाबों के सुंदरीकरण के लिए चल रहे कामों में बाधक आ रहे अवैध निर्माणों को चिंहित कर नगर निगम से हटवाया जायेगा। इसी के साथ इन कुंडों पर जाने के लिए मार्गों का भी निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही घाट किनारे एचएलएफ की सीमा निर्धारण के लिए रिसर्वे शुरु हो गया है। यह जानकारी आज वीडीए सचिव विशाल सिंह ने ‘काशीवार्ता’ को दी।
इंटेक की संपन्न हुई बैठक के बाद आज अनौपचारिक बातचीत में सचिव विशाल सिंह ने बताया कि उन्होंने संबंधित निर्माण एजेन्सी इंटेक द्वारा दी गई ड्राइंग डिजाइन को राजस्व विभाग द्वारा उनके दिये गये भू-क्षेत्रफल की जांच कराई जाये। जिन कुंड, तालाब पर काम शुरु नहीं हुआ उनकी पूरी कार्य योजना प्रस्तुत की जाये। कुंड-तालाबों के सुंदरीकरण में बाधक बनी सीवर लाइनों को डायवर्ट करने की क्या योजना है वह भी बताया जाये। इसके साथ ही कुंड, तालाबों के किनारे वर्तमान समय में वृहद वृक्षारोपण किया जाये। घाट किनारे एचएलएफ अर्थात गंगा के बीच से उच्चतम बाढ़ बिंदु की सीमा को फिर से तय करने के लिए सर्वे शुरु हो गया है।