बड़ागांव(वाराणसी)। बड़ागांव थानाक्षेत्र के वाजिदपुर गांव में बीती रात परिजन और ग्रामीणों ने घर में घुसकर चोरी करते हुए एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गये। पकड़े गये चोर को ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा के घर में छत के रास्ते घुसे चोर एक कमरे के अंदर रखे आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सामान चुरा रहे थे कि गृहस्वामी और परिजनों की नींद खुल गयी। चोरों को चोरी करते देख परिजन शोर मचाने लगे जिससे आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गये। इस बीच चोर पीछे का दरवाजा खोलकर भागने लगे तो ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
चेतगंज में गैस रिसाव से लगी आग
वाराणसी। चेतगंज थाना के काली महाल स्थित एक दुकान में आज सुबह गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद दुकान में मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। हड़कम्प के बीच बाद में किसी तरह आग पर काबू पाकर वहां से सिलेंडर को दूर किया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कई जवान मौके पर पहुँच गये।