अगर आप दांत और मसूड़ों के दर्द से परेशान हैं तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये देसी उपाय


अगर आपके दांतो में अचानक दर्द उठ गया है या फिर आपके दांतो में दर्द रहता है, तो राहत पाने के लिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप दर्द से राहत पा सकते हैं। इसके साथ ही इन उपाय कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। नींबू – इसके लिए आप एक चौथाई चम्मच (1/4) हींग लें और उसमें 1 नींबू केअच्छी तरह घोल लें। इस तैयार घोल में थोड़ी-सी रुई भिगोकर फोहा तैयार करें। -इस फोहे को उस दांत पर आगे-पीछे करके अच्छी तरह लपेट लें, जिस दांत में दर्द हो रहा हो। इस दौरान मुंह में जो लार जमा हो, उसे बाहर निकालते रहें। इसे करने के कुछ देर बाद आपको दर्द से राहत मिल जाएगी। हींग अगर आपके अचानक दांत में दर्द शुरू हो गया है तो इससे आराम पाने के लिए हींग का टुकड़ा लेकर अपने दांतों पर रख लें। वहीं अगर आप चाहें तो इस टुकड़े को कॉटन में लपेटकर भी दांतों के बीच रख सकते हैं। – दर्द से राहत पाने के लिए एक कप पानी में 2-3 चुटकी हींग डालें और इतनी ही मात्रा में नमक डालकर पानी को उबाल लें । इस पानी को गुनगुना होने के बाद इससे कुल्ला करें। Also Read: फिट रहने के लिए अपने डेली रूटीन में अपनाएं ये नियम, जल्दी से नहीं होंगे बीमार – अगर दांतों में हल्का दर्द हो रहा है तो आप दांत के नीचे लौंग रख लें। आपको बता दें कि लौंग में ऐंटिबैक्टीरियल, ऐंटिइंफ्लामेट्री गुण होते हैं। यह दांत में लगे कीडे़ को मारने का काम करती है। साथ ही मसूड़ों की सूजन दूर कर दर्द को खत्म करती है। आप लौंग को दांत के नीचे दबाए रखें और इसके रस को चूसते रहें। लस्सन इसके लिए पहले आप लस्सन की दो कलियां छील लें और इन्हें दर्द हो रहे दांत पर रखें। धीरे धीरे इसे चबाते रहें। इसका रस आपके दर्द को जल्द ही खत्म करेगा।

https://www.haribhoomi.com/lifestyle/health/dant-or-masudo-ke-dard-ke-liye-gharelu-upay-toothache-home-remedies-kshd-334456