नहीं जा पा रहीं हैं ब्यूटी पार्लर तो घर पर ऐसे बनाएं हेयर रिमूवल वैक्स


कोरोना महामारी का असर लोगों के लाइफस्टाइल पर काफी पड़ा है। वहीं लोगों का बाहर जाने के लिए भी कई बार सोचना पड़ रहा है। वहीं महिलाएं ब्यूटी पार्लर न जाने के कारण परेशान हैं। खासतौर भी वैक्सिंग को लेकर। फेशियल और क्लीनअप तो घर पर आसानी से हो जाता है, लेकिन वैक्सिंग को लेकर थोड़ी दिक्कत आती है। ऐसे में आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको हेयर रिमूवल वैक्स बनाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप आसानी से घर पर ही वैक्सिंग कर सकती हैं और अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं घर पर वैक्स बनाने का तरीका। होममेड मिल्क वैक्स इससे आप बॉडी और चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकती हैं। इससे आपकी स्किन भी ग्लो करेगी और अनचाहे बाल भी हट जाएंगे। सामग्री बेकिंग सोडा- आधा चम्मच फ्रूट फ्लेवर जिलेटिन पाउडर – 2 चम्मच खीरे का रस – 1 चम्मच दूध – 2 बड़े चम्मच बनाने का तरीका इसे बनाने के लिए एक बाउल में सभी चीजों को मिलाएं और 10 से 12 मिनट तक माइक्रोवेव करें। इस वैक्स को नॉर्मल गर्म होने के बाद स्पेटूला या आइसक्रीम स्टीक से स्किन पर अप्लाई करें और इसे पील करके हटा लें। होममेड हनी वैक्स सामग्री शहद – आधा कप नींबू का रस – एक चौथाई कप पानी – एक चौथाई Also Read: बिछिया के ट्रेंडिंग डिजाइन पर डालें एक नजर, बढ़ाएं पैरों की सुंदरता बनाने का तरीका इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखें और सभी सामग्री डालें। मीडियम आंच पर गर्म होने दें। बीच बीच में चलाते रहें। जब आपका मिक्सचर चाश्नी जैसा हो जाए और इसका कलर लाइट ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें। और इससे आप वैक्स करें।

https://www.haribhoomi.com/lifestyle/fashion/how-to-make-hair-removal-wax-at-home-ghar-par-wax-kaise-banayein-kshd-334443