फिर मिले 7 corona संक्रमित


वाराणसी। बीएचयू से आज कुल 16 लोगों के हुए कोरोना जांच के रिजल्ट आए है। इसमें से आज दोपहर तक काशी में 7 संक्रमित मरीज मिले है। कल शाम को भी 19 मरीज संक्रमित मिले थे। बनारस में कोरोना मरीजों की संख्या कई दिनों से दहाई के ऊपर ही बनी हुई है। जिले में अब तक 692 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। अस्पतालों में भर्ती 397 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर भी जा चुके हैं। कोरोना महामारी के चलते जनपद में अब तक 25 लोगों ने जान भी गवाई है। अब भी 270 लोग बीएचयू, जिला अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सरकारी बुलेटिन में आज बताया गया है कि अब तक कुल 14 हजार 507 लोगों के सेंपल लिए गए हैं। फिलहाल 12879 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है । अब भी 1658 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। जांच के दौरान 12 हजार 197 लोगों के रिजल्ट निगेटिव आये है। घरेलू उड़ानों के दौरान अब विमान यात्री अपना मेडिकल बीमा करवा सकते है। इस योजना को एक प्राइवेट विमान कम्पनी ने कोविड-19 इंश्योरेंश के नाम से सुविधा दी है। इसके लिए टिकट बुकिंग के साथ यात्री को 443 रुपए किश्त देने पर 50 हजार व 1564 रुपए देने पर कोविड अस्पताल में 3 लाख रुपए तक इलाज का खर्च स्वयं विमान कम्पनी देगी। इसके पीछे शर्त यह होगी की यात्रा के 15 दिन के अंदर ही यात्री की कोरोना पुष्ट होनी चाहिए। जिले में आये दिन कोरोना मरीजों के लगातार मिलने से स्थिति गम्भीर होती जा रही है। इन सबके बावजूद पुलिस द्वारा नियमो का कड़ाई से पालन नहीँ कराया जा रहा है। आज भी बाजार खुलते ही सब्जी व दूध मंडियो संग प्रमुख बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे। जनजागरूकता अभियान की खिल्ली उड़ाते तमाम युवा आज भी सड़कों पर बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे थे।