वाशिंगटन। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में 30 लाख से अधिक लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 131,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं मंगलवार को देश में एक दिन में सबसे सबसे अधिक नए मामले सामने आए।
मामलों में लगातार वृद्धि के बावजूद व्हाइट हाउस स्कूलों सहित कुछ स्थानों को खोलना चाहता है।
व्हाइट हाउस कोरोनोवायरस टास्कफोर्स का नेतृत्व कर रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने तर्क दिया कि नियम ‘बहुत कठिन’ नहीं होने चाहिए। बीते 2 जुलाई को आए 55,220 नए मामलों को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार को 60,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।