पूर्ण लॉकडाउन में भी नहीं माने बनारसी, पुलिस ने बैरंग लौटाया


वाराणसी (काशीवार्ता)। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव व संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए शासन के निर्देश पर लागू 55 घंटे के पूर्ण लॉकडाउन पर आज सुबह से ही पुलिस सख्ती के मूड में दिखी। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी चौराहों-तिराहों पर तैनात पुलिस बल पैदल से लगायत वाहनों से सफर करने वालों को रोककर सड़क पर निकलने का कारण पूछा। जिन लोगों ने आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत किया, उन्हें तो जाने दिया गया परंतु जो समुचित वजह नहीं बता सके, उन्हें डांट-फटकार कर चेतावनी दी गयी। कोरोना संक्रमण के व्यापक प्रसार को देखते हुए शासन के निर्देश पर बीती रात 10 बजे से 55 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन शुरु हुआ। इस परिपे्रक्ष्य में प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह 7 से 10 बजे तक दूध-सब्जी एवं दो बजे तक दवा की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में प्रमुख राशन सामग्री अथवा जनरल स्टोर्स की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी। सुबह दूध-सब्जी खरीदने की अनुमति मिलने पर प्राय: सभी क्षेत्रों में काफी संख्या में लोग निकल पडेÞ। वहीं तमाम युवा लॉकडाउन का नजारा लेने के लिए वाहनों से तफरीह करते दिखे। ऐसे लोगों को पुलिस ने रोककर कड़ी पूछताछ की और सही वजह न बताने पर उन्हें चेतावनी देते हुए बैरंग लौटा दिया। शासन द्वारा लागू लॉकडाउन के चलते आज सुबह से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी मठ-मंदिरों के भी कपाट नहीं खुले। वहीं मदिरा की दुकानें भी बंद होने से इसके शौकिनों को भी निराशा हाथ लगी।