…जब अपर मुख्य सचिव ने बिना मास्क तफरी करने वालों को दी नसीहत


वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी डॉ देवेश चतुर्वेदी ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड वैश्विक महामारी एवं संचारी रोग के बचाव एवं नियंत्रण हेतु किये गये 56 घंटे के लॉकडाउन का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर जन सामान्य को चेहरे पर बिना मास्क लगाए घूमते देख अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने उन्हें रोक कोविड वैश्विक महामारी के भयावहता से अवगत कराते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर ही घरों से निकलने की नसीहत दी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों तथा बगैर चेहरे पर मास्क लगाए इधर-उधर तफरी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाये और उनसे जुर्माना भी वसूला जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कतई न बरती जाए। अपर मुख्य सचिव ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जिस प्रकार से वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में प्रत्येक काशीवासी का दायित्व है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए दो गज की दूरी बनाते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग को अपनाएं, चेहरे पर बगैर मास्क लगाए घरों से न निकले तथा पूरी सावधानी बरतें।