काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की। दोनों पिता-पुत्र को शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था। ओली ने ट्वीट किया, ‘‘(मैं) भारत के महान कलाकार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे जूनियर बच्चन को अच्छे स्वास्थ्य एवं शीघ्र ठीक होने की कामना कर रहा हूं।’’ बच्चन ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी।