55 घंटे बाद बाजारों में उमड़ी भीड़


वाराणसी। बनारस में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए 55 घंटे के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद आज एक बार फिर सड़कों पर भारी भीड़ दिखी। सब्जी और दूध मंडियों में भीड़ देखने लायक थी। ऐसे स्थानों पर आज भी लोगों के बीच कोरोना का खौफ नहीं दिखा। लापरवाह लोगों के कारण सज्जन व आम लोगों को बाजारों में दिक्कत भी हुई। क्रेता-विक्रेता इन स्थानों पर बिना मास्क के ही देखे गए। सब्जी व दूध मंडियों को सुबह 6 से 10 बजे तक खोले जाने का निर्देश है। इसके बावजूद खरीददारों के बीच मंडियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जिले में बेलगाम होते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एक बार फिर नई गाइडलाइन जारी की गई है। नई गाइडलाइन को सख्ती से अनुपालन कराए जाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है। नए दिशा-निर्देश के तहत अब बाजार दफ्तर 4 बजे तक ही खुलेंगे। सायं काल 5 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसकी अनदेखी करने वाले के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आज से अभियान भी शुरू कर दिया गया है। इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाना नितांत आवश्यक है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ऐसा किया जाना जरूरी भी है। क्योंकि आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना का कोई भय नहीं। अपनी बेफिक्री व तर्कों से यह दूसरों को भी भ्रमित कर देते हैं।