दुकानें खुलने की व्यवस्था पर फैसला शुक्रवार को


वाराणसी (काशीवार्ता)। दुकानों के खुलने की लेफ्ट-राइट व्यवस्था में शहर के आधे दुकानदारों को हो रहे नुकसान पर जिला प्रशासन शुक्रवार को फैसला करेगा। एडीएम सिटी ने आज जिलाधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। बताया कि जिला प्रशासन को नयी व्यवस्था में बड़ी संख्या में दुकानदारों को होने वाली दिक्कत के बारे में पता है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा दुकानों को खोलने की नई व्यवस्था में कुछ दुकानें तो 3 दिन खुलेंगे और कुछ दुकानें मात्र 2 दिन। ऐसा इसलिए कि प्रशासन ने सप्ताह में मात्र 5 दिन दुकाने खोले जाने का आदेश दिया है। शनिवार व रविवार को छुट्टी रहेगी। ऐसे में जिन दुकानदारों की दुकानें मात्र 2 दिन खुलेंगे उनके साथ अन्याय होगा। संभवत: जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू करते समय यह महत्वपूर्ण पहलू पर ध्यान नहीं दिया था। वरना कोई ऐसी व्यवस्था लागू करते। जिससे बराबरी के सिद्धांत का पालन होता। ज्ञात हो कि पूर्व की व्यवस्था में लेफ्ट-राइट सिस्टम लागू किया गया था जिसमें सड़क की बाईं तरफ की दुकानें एक दिन तो दाएं तरफ की दुकानें अगले दिन खोलने का प्रावधान था।