काशी में सुगम होगी यातायात व्यवस्था


वाराणसी । नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक रविवार को यहां पहुंचे और उन्होंने कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने मातहतों के साथ चन्द मिनट बातचीत की और उनसे कानून व्यवस्था को लेकर अपनी मंशा जाहिर करते हुए यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे इसमें पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर में भी हाजिरी लगायी। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के साथ अच्छी यातायात व्यवस्था बनायी जायेगी। श्री पाठक ने कहा कि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ जो भी पीड़ि़त फरियाद लेकर थाने पर पहुंचे उसे सुना जाए और उसका निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता से पुलिस के सम्बन्ध बेहतर हो इस दिशा में काफी समय से कार्य चल रहा है इसे और बेहतर किये जाने पर ध्यान दिया जायेगा।
कुछ समय से साइबर क्राइम भी बढ़े हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए भी कार्य किया जायेगा। विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद जब वे बाहर निकले तो उन्होंने वहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सावन के दौरान बाबा के दरबार में दर्शन पूजन के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था रहेगी और इसके लिए उन्होंने मंदिर प्रबंधन के साथ पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जायेगा कि लोग घरों में रहें और काम से ही बाहर निकलें। बिना कारण बाहर निकलने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा।