दोपहर तक मिले 13 नये कोरोना संक्रमित


वाराणसी। कोरोना मरीजों के अनवरत मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा। जिले में सोमवार सायं से मंगलवार की पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त कुल 45 रिपोर्ट में से 13 नये संक्रमित मरीज पाये गये। इस प्रकार वाराणसी जनपद में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 901 हो गई है। अबतक विभिन्न कोविड अस्पतालों में हुए इलाज के बाद कुल 452 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 421 है। बता दें कि कल 30 पॉजिटिव मरीज मिले तो इसके एक दिन पूर्व सर्वाधिक 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया था। एक ओर पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला चल रहा तो लोगों के लापरवाही का भी अंत नहीं दिख रहा।आज भी पंचकोशी समेत कई दूध मंडियो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा तो सारनाथ के पंचकोशी चौराहा – चन्द्रा रोड व कुछ अन्य इलाकों में दोनों तरफ की दुकानें खुली रही। पहड़िया मंडी के सामने ठेला वाले लबे सड़क पर भीड़ लगाकर फल सब्जी बेचते दिखे तो पांडेपुर, कचहरी में भी दोपहर तक ऐसा ही नजारा था। जिले में 16 हजार 394 लोगों का सेम्पल लिया गया जिसमें से 14 हजार 902 लोगों का परिणाम आ गया। अबतक 14001 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है,जबकि कोरोना महामारी से 28 लोगों की जान जा चुकी है।

वाराणसी (काशीवार्ता)। जनपद में एक सप्ताह के अंदर लगभग दो सौ से ज्यादा पाजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए पूर्व सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने बैठक कर चिंता व्यक्त की। बैठक के दौरान डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते जनपद में लगभग एक हजार कोरोना पॉजिटिव मरीज व 27 लोगों की मृत्यु चिंता का विषय है। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय होती जा रही है। जिलाधिकारी ने बीएचयू के टेस्टिंग लैब की लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए तीन चार दिनो में रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव मरीज दूसरों को भी संक्रमित कर रहे है। कहा कि यदि टेस्टिंग रिपोर्ट आने की प्रक्रिया तेज नहीं होगी तो स्थिति और विकराल होती जायेगी। जिला प्रशासन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ निजी अस्पतालों मे आपात बेड का निर्माण कर रहा है। वहीं बीएचयू में ओपीडी बंद होने से सर सुदंरलाल अस्पताल दो हजार बेड की कमी को आपातकाल में प्रतिपूर्ति कर सकता है। इसलिए टेस्टिंग लैब और आपातकालीन कोविड-वार्ड को बढाया जा सकता है। जिससे बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भविष्य में वाराणसी के लोगो को परेशानी न उठानी पडेÞ। बैठक में कुंवर सुरेश सिंह, संजीव सिंह, अशोक पाण्डेय, सुशील सिंह बच्चा, आशीष सिंह विक्की, अजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।