अग्रसेन की एनसीसी कैडेट ने किया पौधरोपण


वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी की 100 यूपीबीएन की कैडेट्स ने शनिवार को अपने घरों एवं आसपास वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। ले.ऊषा बालचंदानी के दिशा निर्देशन में कैडेट्स ने आम, नीम, आवला, गिलोय आदि के पौधों का रोपण करते हुए लोगों को वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन विडियो कान्फ्र ेंसिंग के माध्यम से कैडेट्स जुड़े और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज मानव प्राकृतिक सम्पदाओं विशेष कर वृक्षों का बहुत ज्यादा दोहन कर रहा है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को वृक्षारोपण एवं संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। प्राचार्या डा.कुमकुम मालवीय ने कहा कि आज का युवा ही आने वाले कल का भविष्य ही नहीं बल्कि एक नये भविष्य का निर्माण कर्ता होगा। आज के युवाओं की भविष्य के लिए पर्यावरण के लिए की जा रही ये पहल एक सकारात्मक एवं सुखद कदम है।