गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के बवाड़ा गांव में सोमवार की अपने दोस्तों संग स्नान करने गए दो छात्र गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के मदद से खोजबीन में जुट गई है। बवाड़ा निवासी सुजित गुप्ता (18) व संदीप गुप्ता (16) अपने साथियों संग गंगा में नहा रहे थे, तभी वह गहरे पानी में चले गए। इन्हें बचाने में गांव निवासी अनुज गुप्ता भी डूबने लगा, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि वह बच गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों व गांव में कोहराम मच गया। गंगा में दो छात्रों के डूबने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस दो डूबे छात्रों की खोजबीन में जुट गई है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के चक्काबांध घाट स्थित गंगा नदी में बीते शुक्रवार की सुबह 6 बजे दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया था। स्टेशन बाजार के प्रशांत नगर कालोनी निवासी मनु जायसवाल (18) पुत्र रमेश जायसवाल नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया। अचानक मनु के गायब होने पर दोस्त उसे खोजने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर वह चिल्लाने लगे। सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंची थी।
घाट पर मौजूद गांव के लोग तुरंत नदी में उतरकर उसके तलाश में जुट गए। सूचना पाकर रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी अनिल पांडेय पुलिस कर्मियों संग पहुंचे। पिता रमेश जायसवाल भी परिजनों के साथ घाट पर पहुंच गए। सुबह 6 बजे से ग्रामीण नदी में जाल के सहारे मनु के तलाश में जुटे गए थे। करीब एक सप्ताह से मनु दोस्तों संग गंगा नदी में स्नान को आ रहा था। चौकी प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि नदी में ग्रामीणों के सहयोग से मनु के शव को बाहर निकाला गया था।