पांडेयपुर- पंचकोशी मार्ग पर पाथवे बनाने का कार्य शुरू


वाराणसी (काशीवार्ता)। पांडेयपुर- पंचकोशी मार्ग पर आज से पाथ वे बनाने का काम तेजी से शुरू किया गया। भोर में जेसीबी व गिट्टी लदी ट्रक के साथ ठेकेदार के लोग पहुंचे तो देखते ही देखते अशोकविहार कालोनी तक की बायीं ओर की सड़क खोद दी गई। इस दौरान जेसीबी से ही उसमे गिट्टियां डाली जाने लगी। इस खोदाई में यहां की नालियों को भी तोड़ दिया गया। मौके पर मौजूद श्रमिकों ने बताया कि यहां एक मीटर का पाथ वे बनाया जाना है। सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते पटरी पहले से गायब हो चुकी है। तारकोल वाली सड़क के किनारे बनी नालियों से घरों के पानी की जलनिकासी होकर सीधे सीवर लाइन में जाती रही। अब अतिक्रमण हटाये बगैर नाली तोड़कर पटरी बनाने से पानी निकासी की समस्या हो जायेगी।
दुकानदारों के साथ इलाकाई नागरिक भी सरकारी इंजीनियर व ठेकेदार के इस कार्य पर अंगुली उठाते ही नजर आये। यहां चल रहे कार्य से संकरी सड़क पर आज कई बार जाम भी लगता रहा। यहां बता दें कि कुछ दिनों पूर्व मुख्यमन्त्री ने काशी का दौरा करने के दौरान पंचकोशी यात्रा मार्ग की बदहाली पर नाराजगी जताई थी। मुख्यमंत्री ने सड़क चौड़ा कर इस मार्ग का कायाकल्प करने व दोनों तरफ सुंदर पाथवे बनाने को कहा था। कार्ययोजना में देरी होने के बाद अब सड़क चौड़ी किये बिना ही काम शुरू कर दिया गया।