नई दिल्ली। पूरी दुनिया को कोरोना की वैक्सीन का इतंजार है। इस दिशा में भारत में एक बड़ी पहल हुई है। यहां कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। पहले फेज में 375 वॉलंटियर्स को कोवैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली के एम्स अस्पताल में 100 वॉलंटियर्स पर कोवैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। एम्स में पहली कोवैक्सीन गुरुवार को दिए जाने की संभावना है। स्वेदशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होना, भारत में कोरोना के खिलाफ जंग का एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कोवैक्सीन पर ट्रायल में बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स ने शामिल होने की इच्छा जताई थी। इनमें से 375 वॉलंटियर्स को चुना गया है। इन सभी कोवैक्सीन का ट्रायल किया जाना है। दिल्ली के एम्स में 100 लोगों पर ट्रायल होना है जबकि बाकी 275 लोगों पर देश के बाकी सेंटर्स पर ट्रायल किया जाएगा। एम्स में ट्रायल के लिए 100 वॉलंटियर्स को चुना गया है। पहले 50 लोगों को ही वैक्सीन दी जाएगी। अगर बेहतर रिजल्ट आते हैं तो फिर रिपोर्ट डेटा मॉनिटरिंग कमेटी को भेजी जाएगी। अगर सब कुछ सही रहता है तो फिर बाकी लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी। बताया जा रहा है इसी हफ्ते गुरुवार या शुक्रवार को पहली हन्यूमन ट्रायल के तहत पहली वैक्सीन दी जाएगी।