सहमति के बावजूद पीछे हटने से आनाकानी कर रहा चीन


नई दिल्ली। सैन्य कमांडरों के बीच चौथे दौर की वार्ता के एक सप्ताह के बाद भी पैंगोंग लेक इलाके में भारत एवं चीनी सेनाओं के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। चीनी सेना फिंगर-5 इलाके में डटी हुई है तथा पिछले छह दिनों में उसके पीछे हटने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पैंगोंग इलाके में स्थिति पहले की तरह बनी हुई। चीनी सेना फिंगर-4 इलाके से हटी है लेकिन फिंगर-5 से लेकर फिंगर-8 तक का इलाके पर वह अभी भी काबिज है। सैन्य कमांडरों की 14 जुलाई को हुई मैराथन बैठक में पैंगोंग इलाके के गतिरोध पर खास तौर पर चर्चा हुई थी। इसमें दोनों सेनाओं ने टकराव कम करने और पीछे हटने पर सहमति प्रकट की थी। हालांकि वह सहमति पैंगोंग इलाके में जमीन पर उतरती नहीं दिख रही है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि चार इलाकों गलवान घाटी, गोगरा, हाट स्प्रिंग्स और फिंगर-4 से भले ही चीनी सेना पीछे हट गई हो लेकिन पूरा फिंगर इलाके से उसका पीछे हटना बेहद अहम है। डेपसांग में भी चीनी बलों की अधिक संख्या में तैनाती चिंताजनक है।