हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम


वाराणसी। रोहनियां क्षेत्र के मोहनसराय चौराहा स्थित रामनगर से राजातालाब की तरफ जाने वाले रूट के हाइवे पर देर रात से कई किलोमीटर जाम लगने से हजारों ट्रक व अन्य वाहन फंस गए। बताया गया कि हाइवे पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण व बीच में ट्रक खराब होने से स्थिति बिगड़ती गई। हाइवे पर लगे लंबे जाम के चलते तमाम सवारी वाहन भी फंस गए तो फजीहत बढ़ गई।
सूचना पाकर पहुंची इलाकाई पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम हटवाने की कवायद शुरू की। रात में जब जाम खुलने की उम्मीद खत्म हुई तो कई ट्रक वाले किनारे ट्रक खड़ी कर भोजन बनाते दिखे तो कई ट्रक खड़ी कर सो गए। समाचार देने तक जाम लगा हुआ था।