ढाका। बांग्लादेश में कोविड-19 के 2,709 नए मामले दर्ज होने के साथ मामलों की कुल संख्या 2 लाख के पार हो गई है। वहीं अब तक यहां 2,600 लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी नसीमा सुल्ताना ने कहा, पिछले 24 घंटों में 2,709 नए मामले दर्ज किए गए, जो देश में कुल संख्या को 2,02,066 तक ले गए।
अधिकारी के अनुसार, देश भर की प्रयोगशालाओं में पिछले 24 घंटों में 10,923 नमूनों का परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 34 मौतें हुईं और इसके बाद मृत्यु का कुल आंकड़ा 2,581 हो गया था।
अधिकारी के अनुसार, बांग्लादेश में कोविड -19 की मृत्यु दर अब 1.28 प्रतिशत और रिकवरी दर 54.49 प्रतिशत है। देश में अब तक 1,10,098 ठीक हो चुके हैं। बांग्लादेश ने 2 जुलाई को 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक 4,019 मामले दर्ज किए थे। वहीं 30 जून को देश एक दिन में हुई कोविड -19 रोगियों की सर्वाधिक 64 मौतों का गवाह बना था।