खेल समाचार निगेटिव टेस्ट के बाद टीम से जुड़ने को तैयार हैं आर्चर


मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का दूसरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वह अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से जुड़ने को तैयार हैं।

बायो सिक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के बाद आर्चर को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था। वह पहले टेस्ट मैच के बाद साउथैम्पटन से सीधे अपने घर चले गए थे जो बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर ओल्ड ट्रेफर्ड में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान क्वारंटीन थे। उनके दो टेस्ट किए गए और दोनों टेस्ट निगेटिव आने के बाद वह अब टीम से जुड़ने को तैयार हैं। आर्चर की इस हरकत के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हुई थी। आर्चर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

आर्चर पर तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह टेस्ट मैच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होगा। तीन मैचों की सीरी इस समय 1-1 की बराबरी पर है।